Yash की ‘KGF 3’ को लेकर मेकर्स की ओर आया बड़ा अपडेट, धमाके के साथ होगी नई शुरुआत

सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनियाभर में एक हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ हुई और तरफ छा गई. हिंदी भाषा में ही इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया है. इस फिल्म का असर ऐसा रहा कि कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ गई और मेकर्स को बड़ा झटका लगा. फिल्म के दो चैप्टर लोगों को बहुत पसंद आए हैं. ऐसे में इसके तीसरे चैप्टर को लेकर लोगो में काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में केजीएफ के निर्माता विजय किरागंदूर के हवाले से दावा किया गया था कि ‘केजीएफ 3’ इस अक्टूबर में फ्लोर पर जाएगी और वे 2024 में रिलीज होने की योजना है. हालांकि अब इन खबरों को होमबेल फिल्म्स की ओर से खारिज कर दिया गया है. होमबेल फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता कार्तिक गौड़ा ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वे आधिकारिक घोषणा के साथ फिल्म पर काम शुरू करेंगे. कार्तिक गौड़ा ने ट्वीट किया, “चारों ओर चल रही खबरें सभी अटकलें हैं. हमारे आगे बहुत सारी रोमांचक परियोजनाओं के साथ, हम होम बेल फिल्म्स अभी केजीएफ 3 शुरू नहीं करेंगे. जब हम इसके लिए काम शुरू करेंगे तो हम आपको बताएंगे.” कार्तिक के इस ट्वीट से साफ है कि केजीएफ के दीवानों को इस फिल्म के तीसरे चैप्टर के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा।