
नीरू बाजवा और गुरनाम भुल्लर की आने वाली फिल्म कोका 20 मई को सिनेमाघरों में आने वाली है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद किया हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस ने सोशल मीडिया पर बेहद प्यार दिया है। फैंस को फिल्म के सिनेमा घरों में आने का बेहद इंतजार है। नीरू ने अपने सोशल मीडिया आकउंट पर फिल्म का गाने की वीडियो शेयर की है। गाने को शेयर करते हुए नीरू ने लिखा है कि तू ते मैं गाने को 6 घंटो में 1 मिलियन प्लस व्यू आया है।
फैंस फिल्म के गानों को भी खूब प्यार दे रहें हैं। बता दें फिल्म को संतोष शुभाष ,रमन अग्रवाल ,बाली सिंह,विशाल जोहल के द्वारा प्रड्यूस की गयी है। अब देखना ये बाकि है कि 20 मई को लोगो द्वारा फिल्म को कितना प्यार मिलता है।