national
Jet Airways के विमान ने तीन साल बाद भरी आसमान में उड़ान, हैदराबाद में हुआ टेस्ट फ्लाइट

जेट एयरवेट एक बार फिर उड़ान भरने की तैयारी में है. इसी कड़ी में जेट एयरवेज ने एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट से टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरा है. 19 अप्रैल 2019 के बाद जेट एयरवेज ने खस्ताहाल वित्तीय हालत के बाद अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था. लेकिन अपने नए प्रोमोटर जालान-कालरॉक कंजॉर्शियम का हिस्सा होने के बाद जेट एयरवेज उड़ान भरने को तैयार है. जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने कहा कि टेस्ट फ्लाइट ऑपरेशन उन लोगों के लिए एक इमोशनल मोमेंट है जो जेट एयरवेज को फिर से उड़ान भरते हुए देखने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये एक टेस्ट फ्लाइट है. इस विमान को दिल्ली में खड़ा किया जाएगा और प्रोविंग फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भरेगा।