national
कश्मीर दौरे से लौटा यूरोपीय यूनियन के सांसदों का दल

नई दिल्ली(realtimes) कश्मीर दौरे पर गए यूरोपीय यूनियन के सांसदों ने प्रेस कांफ्रेंस कर पाकिस्तानी दुष्प्रचार की पोल खोल दी। उन्होंने मीडिया द्वारा उनके दौरे को लेकर की गई गलत रिपोर्टिंग की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि हमारे दौरे को गलत प्रचारित किया गया।
उन्होंने आतंकवाद पर भारत के साथ बात करते हुए कहा कि यह वैश्विक समस्या है। इनमें से एक सांसद ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान से दहशतगर्दों को फंडिंग होती है। सांसदों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जंग में हम भारत के साथ हैं।