इंदिरा गांधी की 35 वीं पुण्यतिथि लगेगा रक्तदान शिविर

रायपुर(realtimes) प्रदेशभर में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 31 अक्टूबर को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर सभी जिलों में संचालित शासकीय व निजी ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर लगेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य एडस कंट्रोल सोसायटी के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ.एसके बिंझवार ने बताया, रक्तदान को लेकर सभी जिलों के सीएमएचओ और जिला अस्पतालों के सिविल सर्जन को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया , प्रदेश में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे माहभर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिने के आखरी दिन रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने राज्य सरकार ने इंदिरागांधी के पुण्यतिथि के मौके पर शिविर लगा जा रहा है।
इस आयोजन को सफल बनाने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं को भी लोगों को जागरुक करने लिए कार्यक्रमों में शामिल किया जा रहा है। डॉ. बिझवार ने बताया, प्रदेश में 27 शासकीय और 58 निजी ब्लड बैंक संचालित किया जा रहा है। इंदिरा गांधी को राष्ट्र कभी नहीं भुला पाएगा। ऐसे में वह तारिख 31 अक्तूबर, 1984 ही वह तारीख थी, जब इंदिरा गांधी देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बान हो गईं। जरुरत मंदों को समय पर रक्त मिल इसके लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को प्रेरित करते हुए संदेश फैलाया जा रहा है।