“कैरियर प्रोग्राम्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन” विषय पर संगोष्ठी

रायपुर(realtimes) विद्यार्थियों के भविष्य के लिए रोजगार की संभावनाओं और मार्गदर्शन प्राप्त करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा 23 अप्रैल को स्कूल और कॉलेज के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
“कैरियर प्रोग्राम्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन” विषय पर आधारित उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रुप में कलिंगा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहा.प्राध्यापक शेख अब्दुल्ल कादिर उपस्थित रहेंगे। श्री कादिर का नाम छत्तीसगढ़ के प्रिंट मीडिया के क्षेत्र मे प्रतिष्ठा के साथ लिया जाता है। वह छत्तीसगढ़ के जाने माने मीडिया संस्थानों में जुड़े हुए प्रेरक व्यक्तित्व हैं।उक्त सेमिनार में वह पत्रकारिता और जनसंपर्क विषय में रोजगार प्राप्त करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
कलिंगा विश्वविद्यालय के निर्देशक (एडमिशन) अभिषेक शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में विद्यार्थियों के बीच पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रमबहुत लोकप्रिय विषय है।इस विषय पर सही मार्गदर्शन प्राप्त करके विभिन्न मीडिया प्रतिष्ठान में रोजगार की संभावनाएं सबसे ज्यादा है।निश्चित रुप से इस सेमिनार में इस क्षेत्र में काम करने के लिए उचित मार्गदर्शन मिलेगा। जो समस्त प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और विद्यार्थियों से इस संगोष्ठी में सम्मिलित होने की अपील की है।