Sports
लक्ष्य सेन कोरिया ओपन के दूसरे दौर में

सुनचियोन (दक्षिण कोरिया)। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने स्थानीय खिलाड़ी चोई जी हून से मिली कड़ी चुनौती से पार पाकर मंगलवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले सेन ने एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में चोई को 14-21, 21-16, 21-18 से हराया।
पिछले छह महीने में शानदार फॉर्म में चल रहा यह छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तवितो से भिड़ेगा।