national
सरकार की ग़लत नीतियों का परिणाम आम लोग झेल रहे हैं: Rahul Gandhi

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों का नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सरकार की ग़लत नीतियों का परिणाम आम नागरिक झेल रहा है। एफडी पर ब्याज 5.1 प्रतिशत, पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत और ईपीएफ पर 8.1 प्रतिशत है। खुदरा महंगाई दर 6.07 प्रतिशत है तथा थोक महंगाई 13.11 प्रतिशत है।’’ राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘‘जनता को राहत देने की ज़म्मिेदारी क्या सरकार की नहीं है?’’