national
आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया जा रहा ईद का त्योहार

राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने देशवासियों को ईद की भकामनाएं दीं
नईदिल्ली(realtimes) आज बुधवार को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने ऐलान किया था कि ईद का चांद दिख गया है। ईद के मौके पर देश की हर मस्जिद या नमाज अदा करने वाली जगह पर लोग नमाज अदा करते हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ईद-उल-फितर के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
कोविंद ने ट्वीट किया, “सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों, को ईद मुबारक। रमज़ान के पवित्र महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है। यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए।