U19 World Cup Final, IND vs ENG: फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को दिया 190 रन का लक्ष्य, बावा ने पांच और रवि ने चार विकेट झटके

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में आज भारत का सामना इंग्लैंड से है। दोनों टीमों ने अब तक शानदार क्रिकेट खेली है और खिताबी मुकाबले में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत ने चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है, वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक बार ये खिताब जीत पाई है। भारत के पास पांचवीं बार चैंपियन बनने का मौका है। इससे पहले टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारत रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में पहुंचा है। वहीं, इंग्लैंड की बात करें, तो टीम 1998 में विश्व कप जीत चुकी है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पिछले 24 सालों में पहली बार फाइनल में पहुंची है। ऐसे में फाइनल का दबाव उन पर हावी हो सकता है। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम 49 बार एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इनमें से 37 मैच भारत और 11 मैच इंग्लैंड जीता है। वहीं एक मैच टाई रहा है। अब दोनों टीमें 50वां मैच अपने नाम करना चाहेंगी। अंडर-19 विश्व कप में भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। विश्वकप में दोनों टीमों के बीच आठ मैच हुए हैं। इनमें से छह भारत और दो इंग्लैंड के नाम रहे हैं। इंग्लैंड टीम की बात करें तो उसने भी टूर्नामेंट में अपने सभी पांच मैचों में जीत हासिल की है। सेमीफाइनल को छोड़ दें, तो बाकी मैचों में इंग्लैंड की जीत का अंतर बड़ा रहा है। ग्रुप स्टेज में इंग्लिश टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट, कनाडा को 106 रन और यूएई को 189 रन से हराया था। क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम शुरुआत में मुश्किलों में दिखी। हालांकि, बाद में वापसी करते हुए मुकाबला 15 रन से जीता था।
———————————————————————————————————-
ENGU19 = 189 (44.5) CRR: 4.22