national
बिहार में छात्रों के प्रदर्शन पर बोले Rahul Gandhi- अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं?

नई दिल्लीः रेलवे परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद छात्र बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना से शुरू हुआ प्रदर्शन बिहार के कई इलाकों में फैल गया। इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि स्टूडेस आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं। भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूँ और रहूँगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है। अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं?