Sports
मुरादाबाद : क्रिकेटर पीयूष, उनकी पत्नी और भाई कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) : क्रिकेटर पीयूष चावला, उनकी पत्नी अनुभूति चौहान तथा उनके भाई प्रतीक चावला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह मंगलवार शाम तक जिले में 57 लोग संक्रमित मिले, जबकि 380 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब जिले में 1485 कोरोना एक्टिव हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है। मंगलवार को शाम तक 44463 टीका लगाया गया। इसमें प्रथम डोज 16112, सेकेंड डोज 23686, सतर्कता डोज 1197, 15-17 किशोर 3465 को लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के लिए सत्र लगाए जा रहे हैं।