national
National War Memorial पर PM Modi ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि, भारत 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इसको लेकर थोड़ी देर में यहां के राजपथ पर मुख्य समारोह शुरू होगा। कोरोना वायरस और धुंध के कारण पहली बार राजपथ पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के समय में परिवर्तन किया गया है।
अभी तक यह समारोह पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होते आ रहा था, लेकिन इस बार इसका समय बदलकर पूर्वाह्न 10.30 बजे कर दिया गया है। इसके साथ ही इस समारोह में कोविड-19 की वजह से लगातार दूसरी बार कोई विदेशी मेहमान शामिल नहीं हो रहा है।