Bollywood
Lata Mangeshkar अभी भी ICU में हैं, परिवार ने बताया – सेहत में है सुधार

बॉलीवुड की सबसे मशहूर गायिका लता मंगेशकर की सेहत में सुधार आ रहा है। बता दें कि 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लता मंगेशकर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। अब उनकी सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है। देशभर के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
लता मंगेशकर के परिवार ने कहा कि लता जी की सेहत में सुधार देखने को मिला है मगर वे अभी भी ICU में हैं। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि “हम आप सभी लोगों से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि मामले की गंभीरता को समझने की कोशिश करें. अफवाहें फैलाने से बचें और लता जी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें। आप लोगों के सहयोग के लिए हम शुक्रगुजार हैं।”