national
Breaking : चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक बढ़ाई पाबंदी

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक पाबंदी जारी रखने का फैसला लिया है। वहीं पार्टी के 10 लोग डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते है। साथ ही सार्वजनिक रैलियों में 500 लोगों तक की अनुमति होगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आयोग ने चुनाव रैली, जुलूस और चुनाव प्रचार संबंधी उन सभी कार्यक्रमाें पर रोक लगायी हुई है, जिनमें भीड़ एकत्र होने की आशंका हो।