Bollywood
Lata Mangeshkar के खराब स्वास्थ्य की फैल रही झूठी खबरें, प्रबंधन टीम ने की यह अपील

#LataMangeshkar #LatestNews #DainikSaveraNews #DainikSaveraNo1News #DainikSaveraTVNews
Lata Mangeshkar के खराब स्वास्थ्य की फैल रही झूठी खबरें, प्रबंधन टीम ने की यह अपील
36
मुंबईः मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। वहीं इस बीच गायिका के खराब स्वास्थ्य की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लता मंगेशकर की प्रबंधन टीम ने अपील की है कि गायिका के स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाई जाए।
बता दें कि, 93 वर्षीय लता मंगेशकर कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी ग्रसित हैं। बीमारी और उनकी उम्र को ख्याल में रखते हुए उनको आईसीयू में रखा गया है।