Tech
Toyota ने Launch की लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हीकल-द हिलक्स

नई दिल्ली: यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टी.के.एम.) ने अपने बहुप्रतीक्षित लाइफस्टाइल यूटिलिटी वाहन हिलक्स को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि यह वाहन एक बेजोड़ जीवन शैली के यूटिलिटी वाहन की तलाश करने वाले ग्राहकों की जरूरतें पूरी करने के उद्देश्य से इसको लॉन्च किया गया है। ये वाहन ऑफ-रोडिंग एडवेंचर ड्राइव और मुश्किल क्षेत्रों के साथ रोजमर्रा के शहरी उपयोग के लिए उपयुक्त है। आज के लॉन्च ने भारत की मुश्किल सड़कों पर हिलक्स चलाने का अनुभव करने के इच्छुक कई एस.यू.वी. शौकीनों का इंतजार खत्म कर दिया है।
टोयोटा हिलक्स को स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते विकसित किया गया है, भले ही यह अपने मूल चरित्र के लिए भी सही बनी रहे। वैश्विक स्तर पर हिलक्सकी बिक्री 2 करोड़ यूनिट का निशान पार कर चुकी है। इस बीच इसने 180 से अधिक देशों से लाखों लोगों का दिल जीता है।