national
CM केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी सिफारिश, दिल्ली से की वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट 21.48% हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को सिफारिश भेजी है। दरअसल, उन्होंने सिफारिश में दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटाने की मांग की है। कोरोना के मामलों में गिरावट आने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। फिलहाल इन प्रस्तावों को आगे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है।