ICC Test Ranking: तीसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर वन

दुबईः ऑस्ट्रेलिया ने भारत और न्यूज़ीलैंड को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से सीरीज़ हारकर भारत पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि बांग्लादेश से 1-1 से सीरीज़ ड्रॉ करने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम पहले की ही तरह दूसरे स्थान पर है। भारत के ख़लिाफ सीरीज़ में जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका को फायदा हुआ है और वह एक स्थान के उछाल के साथ पांचवें स्थान पर आ चुका है।
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज़ में 4-0 के बड़े अंतर से हराया। चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड इस सीरीज़ में सिर्फ एक मैच ड्रॉ करा पाया। वहीं भारत को दक्षिण अफ्रीका के ख़लिाफ 1-2 से सीरीज़ गंवाने का नुकसान हुआ और वह पहले से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई। इस सीरीज़ को जीतने से साउथ अफ्रीका को ना सिर्फ रैंकिंग में फायदा हुआ है, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में भी वह भारत को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। सीरीज़ जीतने से जहां दक्षिण अफ्रीका को एक स्थान का फायदा हुआ है, वहीं पाकिस्तान एक स्थान नीचे जाकर रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गया है। वहीं श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, ज़म्बिाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अपने पुराने स्थान को बरकरार रखा है।