हवा में टकराने से बाल-बाल बचे IndiGo के दो विमान, खतरे में थी 400 जाने

बेंगलुरु एयरपोर्ट के ऊपर बीती नौ जनवरी को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां इंडिगो एयरलाइंस के दो विमान हवा में टकराने से बाल-बाल बच गए। यह स्थिति नौ जनवरी की सुबह विमानों के उड़ान भरने के तुरंत बाद बन गई थी। उड्डयन नियामक डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं की गई और न ही भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) को इसकी जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा है कि नियामक इस मामले की जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इंडिगो और एएआई की ओर से इस संबंध में अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। डीसीजीए के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर विमानों के बीच टकराने की स्थिति इंडिगो की दो उड़ानों, 6ई455 (बेंगलुरु से कोलकाता) और 6ई246 (बेंगलुरु से भुवनेश्वर) के बीच बन गई थी।