लता मंगेशकर की हालत में सुधार, जल्द होंगी डिस्चार्ज

लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें 9 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। लता मंगेशकर की प्रवक्ता अनुषा श्रिनिवासन अय्यर ने उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है। उनका कहना है कि लता जी की हालत स्थिर है। डॉक्टर्स की सलाह पर वह जल्द ही घर जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी और उनकी प्रवक्ता इस खबर को झूठा करार दिया था।
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच झूठी खबरों का फैलना, परेशान करने वाला है। कृपया ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं।उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर की उम्र को देखते हुए अभी भी उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में आई.सी.यू. में ही रखे जाने का फैसला किया गया है। अभी अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है।