भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है Virat Kohli

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 19 जनवरी से शुरू होने वाले इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा नजर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली है। कोहली इस वक्त ज्यादा अच्छी फार्म में नहीं हैं और अब उन पर कप्तानी का कोई दवाब नहीं है ऐसे में क्या वो बड़ी पारी खेलने या फिर शतक लगाने में सफल हो पाएंगे ये बड़ा सवाल है। बहरहाल इन बातों के बीच विराट कोहली भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत की तरफ से साउथ अफ्रीका में प्रोटियाज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक अब तक विराट कोहली ने लगाए हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका में कुल 3 शतक लगाए हैं। वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो भारत की तरफ से शिखर धवन, यूसुफ पठान, डब्ल्यू रमन, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका की धरती पर इस टीम के खिलाफ एक-एक वनडे शतक लगाए हैं।