भाजपा किसान मोर्चा धान खरीदी का समय बढ़ाने के लिए राज्यपाल को देगा ज्ञापन

रायपुर(realtimes) भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में फैसला किया गया है कि मंगलवार को प्रदेशभर में कलेक्टरों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग की जाएगी। प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री बैठक में शामिल हुए।
किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य संदीप शर्मा ने कहा, विगत वर्ष हजारों किसान धान बेचने से वंचित रहे गए थे। इस वर्ष भी राज्य सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण वंचित ना रहे, इसके लिए किसान मोर्चा सड़क की लड़ाई लड़ने तैयार है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, मौसम विभाग का पूर्वानुमान होने के बाद भी राज्य सरकार ने धान को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। लाखों मेट्रिक टन धान खुले में रखा रहा और सड़ गया। यह अन्नदाता का घोर अपमान है। बेमौसम बारिश के चलते प्रदेश भर में धान खरीदी बंद रही। धान खरीदी की मियाद 30 जनवरी को पूरी हो जाएगी जिससे सभी पंजीकृत किसानों का धान बेच पाना असंभव है। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा धान खरीदी का तिथि बढ़ाने एवं अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का शीघ्र मुआवजा देने प्रदेशभर में सभी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से गौरीशंकर श्रीवास, आलोक सिंह ठाकुर, चंदन साहू, मनोज शर्मा उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री द्वारिकेश पांडेय ने किया।