Sports
Ireland ने West Indies के खिलाफ 5 विकेट से जीता मैच

किंग्स्टन: किंग्स्टन जमैका के सबीना पार्क में हुए दूसरे अंतर्राष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आयरलैंड ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बता दें, बारिश के कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया था। इस दौरान डी.एल.एस. ने आयरलैंड को 36 ओवर में 168 रन का लक्ष्य दिया, जिसे टीम ने 5 विकेट गंवाकर 32 ओवर में ही हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 48 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए। टीम की सलामी जोड़ी साई होप और जस्टिन ग्रीवस ज्यादा देर क्रीज में टिक नहीं पाए और वे क्रमश: 17 और 10 रन बनाकर पवेलियन वापस चले गए। वहीं, तीसरे नंबर के बल्लेबाज एक रन बनाकर एल.बी.डब्ल्यू. आऊट हो गए।