
रायपुर(realtimes) राज्य की सीमेंट कंपनियां पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हाे गई हैं। प्रदेश में सीमेंट की डिमांड न होने के बाद भी 20 रुपए कीमत बढ़ा दी गई है। अब एक बार फिर से दस रुपए कीमत और बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए कारोबारियों के पास फिर से पहले की तरह ही लगातार मैसेज आ रहे हैं। कंपनियां कभी भी कीमत में फिर से इजाफा कर सकती हैं। ऐसा माना जा रहा है, रविवार की रात से कीमत में इजाफा हो सकता है।
प्रदेश में सरकारी काम के साथ ही रीयल एस्टेट और दूसरे काम इस समय बहुत कम चल रहे हैं, इसके बाद भी सीमेंट की कीमत आसमन पर चली गई है। दरअसल अपना स्टाक खपाकर जनवरी माह का टारगेट पहले ही पूरा करने के चक्कर में कंपनियों ने ये खेल खेला है। माह के प्रारंभ से रोज दाम बढ़ाने का हल्ला मचाया गया और डीलरों को लगातार मैसेज किए गए। ऐसे में डीलरों ने मांग न होने के बाद भी स्टाक मंगा लिया। ऐसा होने के बाद पहले चार कंपनियों ने सीमेंट के दाम 20 रुपए प्रति बोरी बढ़ा दिए हैं, इसके बाद बाकी कंपनियाें ने भी कीमत बढ़ा दी है। अब सीमेंट चिल्हर में 300 से 320 तक हो गया है। सीमेंट कंपनियों का हर माह का एक टारगेट रहता है कि कितना स्टाक खपाना है। ऐसे में बाजार में जब भी मांग नहीं होती है तो कंपनियां स्टाक खपाने के लिए कीमत बढ़ाने का हल्ला मचाना प्रारंभ देती हैं। जब बाजार में कीमत बढ़ने का हल्ला होता है तो डीलरों के साथ बिल्डिंग मटेरियल का काम करने वाले ज्यादा स्टाक मांग लेते हैं, ताकि कीमत बढ़े तो ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके।
तीन सौ से कम में नहीं मिलेगा
कीमत में इजाफा होने के कारण अब कोई भी सीमेंट तीन सौ से कम में नहीं मिल रहा है। इस समय बाजार में जो सीमेंट उपलब्ध है, इसमें नामी कंपनियों का सीमेंट कीमत बढ़ने से पहले 280 रुपए में मिल रहा था, लेकिन यह स्कीम के कारण मिल रहा था। लेकिन अभी स्कीम मिलेगी या नहीं तय नहीं है। ऐसे में जब डीलरों को ही 300 रुपए में मिल रहा है तो नामी सीमेंट चिल्हर में 310 से 320 रुपए हो गया है। जहां तक कुछ हल्के सीमेंट का सवाल है तो यह 250 से 260 रुपए में मिल रहा था। अब यह 300 से 310 रुपए में बेचा जा रहा है। अगर दस रुपए कीमत में और इजाफा हो गया तो आने वाले समय में सीमेंट की कीमत साढ़े तीन सौ रुपए तक पहुंच जाएगी।