national
Rahul Gandhi ने Army Day पर दी शुभकामनाएं, बोले- भारतीय सेना रक्षक भी, गौरव भी
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 74वें सेना दिवस पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हार्दिक शुभकामनाएं हर ग्रामीण, किसान, मध्यवर्ग परिवार को जो देश के सैन्य परिवार का हिस्सा हैं- हर जवान के साथ आप सबका बलिदान शामिल है। भारतीय सेना- रक्षक भी, गौरव भी।