श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होंगे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा

दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से हार गई है। अब उसे श्रीलंकाई टीम के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेलना है। लंकाई टीम फरवरी में भारत के दौरे पर आएगा। पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि श्रीलंका टेस्ट के लिए भारत टीम में दो स्थान खाली रहेंगे। गावस्कर ने दावा किया कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को पिछले एक साल में खराब प्रदर्शन के बाद आगामी सीरीज के लिए बाहर कर दिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में यह जोड़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, जिससे टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ गई है। रहाणे ने तीन टेस्ट की छह पारियों में 22.67 की औसत से 136 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने तीन टेस्ट की छह पारियों में 20.67 की औसत से सिर्फ 124 रन ही बनाए। पुजारा तीन जनवरी 2019 और रहाणे 26 दिसंबर 2020 के बाद एक भी शतक नहीं लगा सके हैं।