नवा रायपुर में स्थापित होगा फ़ूड टेस्टिंग लेब

कंसलटेंट नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में : वोरा
रायपुर(realtimes) स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरुण वोरा ने आज कार्पोरेशन के अफसरों से फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि नवा रायपुर में अत्याधुनिक फूड टेस्टिंग लैब निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कंसल्टेंट नियुक्त होने के साथ ही फू़ड टेस्टिंग लैब स्थापित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
श्री वोरा ने इस महत्वाकांक्षी योजना का शीघ्र क्रियान्वयन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। श्री वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नए अध्याय रच रहा है। हर क्षेत्र में सुविधाएं विकसित करने के कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप नवा रायपुर में मध्य भारत का पहला शासकीय फूड टेस्टिंग लैब स्थापित किया जाएगा। अभी तक राज्य में लैब न होने के कारण खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करने दूसरे राज्यों के लैब में भेजना पड़ता है। इसकी जांच रिपोर्ट आने में काफी समय लगता है। समय और धन की बर्बादी होती है। करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर लैब स्थापित किया जाएगा। लैब स्थापित करने में लगभग 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लैब के लिए नवा रायपुर में ज़मीन आवंटित कर दी गई है। भवन निर्माण होने के बाद मशीनरी व उपकरण खरीदी कर स्थापित करने का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद नवा रायपुर में ही फूड टेस्टिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। इस समस्या का समाधान करने नवा रायपुर में टेस्टिंग लैब प्रारंभ किया जाएगा। लैब का निर्माण होने पर छत्तीसगढ़ राज्य के गोदामों में स्टोरेज किए गए चावल सहित मिठाइयां, पैकेज्ड फूड आइटम सहित सभी प्रकार की खाद्य सामग्री की जांच नवा रायपुर स्थित लैब में हो सकेगी।