national
PM Modi की रैली के बाद अब यह साफ हो गया है कि पंजाब में BJP के लिए नहीं कोई जगह- Dr. Amar Singh

नई दिल्लीः सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. अमर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में कहा कि यह मामला न्यायालय में है और इस पर किसी को भी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। प्रधानमंत्री की रैली के बाद अब यह साफ हो गया है कि पंजाब में बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है।
साथ ही अमर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में टिकट वितरण की एक प्रक्रिया है जिस को फॉलो किया जा रहा है जल्दी कांग्रेसी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और टिकट तय करने का काम कांग्रेस नेतृत्व का है। कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है यहां पर सभी अपनी अपनी राय रखते हैं जल्द ही कांग्रेस का मेनिफेस्टो जारी होगा। वहीं केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले यह बताएं कि उन्होंने जो वादा दिल्ली के लोगों के साथ किया था उसका क्या हुआ?