झारखंड: बोकारो रामगढ़ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, 17 घायल

बोकारोः झारखंड के बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाईवे-23 पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े दो ऑटो को रौंद डाला। इस हादसे में ऑटो सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। वहीं सभी घायलों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी पारसनाथ से पिकनिक मनाकर अपने घर लौट रहे थे।
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान रवि कुमार, लुकैया निवासी सन्नी उर्फ हैदर अली, सहबान अंसारी, एहसान अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर ही रख मुआवजे सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर देर रात से ही हाईवे को जाम कर दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।