
नई दिल्ली(realtimes) Suryavir and Shivani launch new song ‘Ankhiyan Udik Diya’. सूर्यवीर और शिवानी कश्यप ने अपना नया गाना ‘अंखियां उडीक दिया’ लाँच कर दिया है। यह गाना संगीत के बेताज बादशाह नुसरत फ़तेह अली खान के मशहूर गीत ‘अँखियाँ उडीक दिया’ और रेशमा जी की ‘वे में चोरी चोरी’ का एक जबरदस्त मिश्रण है। दोनों ने मिलकर सूफी संगीत के मूल मंत्र को जीवित रखते हुए अपने अंदाज़ में इसे गाया है और दोनों ने अपने इस संगीत को ‘निओ सूफी’ का नाम दिया है। देखें विडियो:-
सूर्यवीर और शिवानी ने दिल्ली के एक क्लब में इस गाने को भव्य तरीके से लाँच किया जिसके बाद सूर्यवीर के यूट्यूब चैनल पर जमकर फैन्स गाने को देख रहे हैं और अपने दोस्तों को शेयर भी कर रहे हैं। इस लाँच के दौरान सूर्यवीर और शिवानी ने मिलकर लाइव परफॉर्म किया और एक खूबसूरत समां बांध दिया।