national
दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की एंट्री, एक मरीज को LNJP में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली में भी ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है। इस बात की पुष्टि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने की है। बता दें कि मरीज को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक नए वेरिएंट की चपेट में आया शख्स तनजानियां से लौटा था। मालूम हो कि इस एक मामले के सामने आने के बाद अब तक भारत में 5 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इससे पहले महाराष्ट्र-कर्नाटक-गुजरात से ओमिक्रोन के केस सामने आ चुके हैं।