राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में किया प्रदर्शन, Rahul Gandhi बोले- ‘हम झुकेंगे नहीं’
नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन के विरोध में बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया और निलंबन रद्द करने की मांग की। राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि तानाशाही के खिलाफ, हम गांधीवादी खड़े हैं। हम झुकेंगे नहीं।
उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को पिछले मॉनसून सत्र के दौरान ‘‘अशोभनीय आचरण’’ करने की वजह से, वर्तमान सत्र की शेष अवधि तक के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि 12 सदस्यों का निलंबन रद्द किया जाना चाहिए, ताकि सदन सुचारू रूप से चल सके। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह निलंबन के फैसले पर पुनर्विचार करें और निलंबन रद्द करें।