national
Lok Sabha में पास हुआ कृषि कानून वापसी बिल, Rakesh Tikait बोले- किसान आंदोलन की नई रुपरेखा 4 दिसंबर को होगी तय
नई दिल्लीः भारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैत ने तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने का विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद कहा कि बाकी मांगों को लेकर किसान यूनियनों का आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन की नई रुप रेखा 4 दिसंबर के बाद तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसान राजधानी की ओर ट्रैक्टर मार्च नहीं निकालेंगे।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे के बीच आनन-फानन में तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने संबंधी विधेयक को बिना बहस के पारित किया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।