भाजपा की रायपुर, दुर्ग की संभागीय चयन समिति में सांसद, विधायक काे जिम्मा

रायपुर(realtimes) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय के लिए संभागीय चयन समिति का ऐलान किया। इसमें दुर्ग की समिति का संयोजक राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय को बनाया गया है। इसी तरह से रायपुर की समिति का संयोजक वरिष्ठ नेता मोतीलाल साहू को बनाया गया है। समिति में सदस्यों के रूप में सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पदाधिकारियों को रखा गया है।
नगरीय निकाय चुनाव जिन भी जिलों में हो रहे हैं, उन जिलों के संगठन ही प्रत्याशियों का फैसला करेंगे। अगर जिलों की चयन समिति में किसी नाम को लेकर विवाद की स्थिति होगी तो उसका फैसला करने के लिए संभागीय समिति में भेजा जाएगा। इसमें विवाद का निपटारा न होने पर प्रदेश चयन समिति में फैसला होगा।
इनको बनाया गया सदस्य
रायपुर की संभागीय समिति में संयोजक के बाद सदस्य के रूप में सांसद सुनील सोनी, विधायक बजृमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश मूणत, देवजी भाई पटेल, नंदे साहू, पूर्व शहर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव को रखा गया है। दुर्ग की समिति में सदस्य के रूप में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, लोकसभा सांसद विजय बघेल, विधायक विद्यारतन भसीन, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय के अलावा उषा टावरी, राकेश पांडेय, सावला राम डहरे और जागेश्वर साहू को रखा गया है।