Manish Tewari की किताब पर बोले कांग्रेस नेता Adhir Ranjan Chowdhury- कुछ भी सवाल उठाने से पहले तथ्य रखने चाहिए

नई दिल्ली: 26/11 में हुए हमले पर बयान देकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी सब के निशाने पर आ गए हैं। इसी संबंध में अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है। अधीर रंजन चौधरी ने मनीष तिवारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं था तो उन्हें पहले ही बता देना चाहिए था। उन्हें कुछ भी बोलने से पहले आधार और तथ्य देख लेने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा उस समय हम सभी कांग्रेस में शामिल थे उस समय अगर सरकार को कुछ सलाह देनी जरूरी थी तो देनी चाहिए थी। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, नेता प्रणब मुखर्जी इन्हें राष्ट्रीय नायकों में शुमार किया जाता है। अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं था तो उन्हें बता देना चाहिए था। उस समय सरकार हमारी थी सब कुछ देख कर ही हमारी सरकार ने ये फैसला लिया था। अचानक क्या करना चाहिए था ये मुझे पता नहीं, क्या होना चाहिए था इसका भी मेरे पास जवाब नहीं है। हमारे पूर्व प्र्धनमंत्री इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में पाकिस्तान को कमजोर करने के चलते बांग्लादेश को एक अलग राष्ट्र के रूप में बनाने का हर संभव प्रयास हमारी ही सरकार ने किया था। कुछ भी सवाल उठाने से पहले तथ्य रखना चाहिए कोई आधार रखन चाहिए। किसी को बोलने का और अपनी बात कहना का तो अधिकार है। ये उनकी व्यक्तिगत राय है जो कोई भी दे सकता है। अब उनकी किताब की बिक्री भी बढ़ जाएगी।