national
अन्नादाताओं की हुई जीत और तानाशाह शासकों का हारा अहंकार : Sonia Gandhi

करीब एक साल से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की मेहनत रंग लाई और आज मोदी सरकार ने इन्हें वापस लेने का ऐलान कर दिया. अब तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. सोनिया गांधी ने इसे अन्नादाताओं की जीत और सरकार के अहंकार की हार करार दिया है. सोनिया गांधी ने फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, लगभग 12 महीने के गांधीवादी आंदोलन के बाद आज देश के 62 करोड़ अन्नदाताओं-किसानों-खेतिहर मजदूरों के संघर्ष और इच्छाशक्ति की जीत हुई. उन्होंने कहा, आज उन 700 से अधिक किसान परिवारों की कुर्बानी रंग लाई, जिनके परिवारजनों ने न्याय के इस संघर्ष में अपनी जान न्योछावर कर दी. आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई।