City
अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस पर 15 को राऊंडटेबल चर्चा

रायपुर(realtimes) अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर रविवार 15 सितंबर को ब्रिटिश डिप्टी हाईकमीशन, कोलकाता, और अखबार ‘छत्तीसगढ़’ ने आमंत्रित पत्रकारों के लिए राऊंडटेबल चर्चा का आयोजन किया है। इसमें मीडिया की आजादी और सिद्धांतवादी रिपोर्टिंग पर प्रदेश भर से आ रहे पत्रकारों के बीच चर्चा होगी। इसके लिए कोलकाता से एक वरिष्ठ पत्रकार स्वाति भट्टाचार्जी भी आ रही हैं।
‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार ने बताया कि 15 सितंबर सुबह 10 बजे से यह आयोजन रायपुर के होटल हयात के सभागृह में शुरू होगा। यह होटल तेलीबांधा इलाके के मैग्नेटो मॉल से लगकर है। स्थान सीमित होने की वजह से यह सिर्फ आमंत्रित पत्रकारों के लिए है।