national
कांग्रेस नेता Jaiveer Shergill ने प्रदूषण को लेकर AAP-BJP पर उठाए सवाल, कहा- पिछले 1 साल से क्या कर रहे थे?

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने दिल्ली प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी भाजपा और आप की खोखली और विफल शासनकाल का पर्दाफाश करता है। आज प्रश्न यह है कि आप और भाजपा की सरकार पिछले 1 साल से क्या कर रही है? सत्य तो यह है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा और आप की जुम्लों से भरी पार्टी की खोखली इश्तेहार बाजी से लद्दी और जनता को गुमराह करने वाली राजनिति का पर्दा फार्श किया है।
शेरगिल ने कहा कि जब प्रदूषण का मसला आता है तो दोनों पार्टी केवल तारिख पर तारिख की राजनिति करती है। आज दिल्ली वासियों को भाजपा और आप की फेकू राजनिति की बहुत भाड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है।