कोविड के दौरान ईंधन पर बढ़े उत्पाद शुल्क वापस ले सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली : महंगाई के खिलाफ 14 नवंबर से आंदोलन शुरू करने जा रही कांग्रेस महामारी के दौरान पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को पूरी तरह वापस लेने के लिए दबाव बनाएगी। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद से पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ जनता के ‘गुस्से’ को भांप रही है।
पार्टी महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल राज्य इकाइयों के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी मुद्रास्फीति के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेगी और पेट्रोल और डीजल पर हालिया रोलबैक पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोविड के दौरान बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क को वापस लेने की मांग करेगी। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ‘लूटजीवी’ है जिसने पेट्रोल पर वैट घटाया है लेकिन डीजल पर बढ़ा दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हरियाणा में भाजपा सरकार पूरी तरह से लोगों के खिलाफ है।’’