फिल्म “साहो” की कमाई 400 करोड़ पार

मुंबई(realtimes) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो (Film Saho)ने सोमवार तक अन्तरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
इस बात की जानकारी फिल्म निर्माताओं ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। वहीं इस फिल्म के हिन्दी वर्जन की बात की जाए तो इसने दस दिनों में 125 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
इस फिल्म के माध्यम से दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और मंदिरा बेदी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में अभी तक सफल रहे हैं।
अब इस फिल्म के हिन्दी वर्जन का अगला लक्ष्य 150 करोड़ के आंकड़ें को पार करना होगा। ये देखने की बात होगी कि ये कितने दिनों में इस लक्ष्य को हासिल करती है।