ASEAN-India Summit: PM Modi बोले- कोरोना काल में हमारा आपसी सहयोग, संवेदना भविष्य में हमारे संबंधों को बल देते रहेंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र आज 18वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सामरिक साझेदारी की समीक्षा होगी। पीएमओ ने जानकारी दी कि आसियान-भारत सामरिक साझेदारी भौगोलिक, ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों की एक मजबूत नींव पर खड़ी है। 2022 में आसियान-भारत संबंधों के 30 वर्षों को इंगित करेगा।
वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी को अनेक चुनौतियों से जूझना पड़ा। लेकिन ये चुनौतीपूर्ण समय भारत-आसियान मित्रता की कसौटी भी रहा है। कोविड के काल में हमारा आपसी सहयोग, आपसी संवेदना भविष्य में हमारे संबंधों को बल देते रहेंगे।
वर्ष 2022 में हमारी पार्टनरशिप के 30 वर्ष पूरे होंगे
भारत भी अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। वर्ष 2022 में हमारी पार्टनरशिप के 30 वर्ष पूरे होंगे मुझे बहुत हर्ष है कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव को हम ‘आसियान-भारत मित्रता वर्ष’ के रूप में मनाएंगे।