Sports
Haris Rauf के ‘तूफान’ में New Zealand, Pakistan की लगातार दूसरी जीत

शारजाहः तेज गेंदबाज हारिस राऊफ के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (33), अनुभवी शोएब मलिक (20 गेंद में नाबाद 26) और आसिफ अली (12 गेंद में नाबाद 27) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मलिक और आसिफ ने विषम परिस्थितियों में 3.5 ओवर में 48 रन की अटूट साझेदारी की। आसिफ ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के जबकि मलिक ने 2 चौके और 1 छक्का मारा। राउफ (22 रन देकर 4) की तूफानी गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना सकी।