अशरफ़ी बने युवा कांग्रेस “सोशल मीडिया” रायपुर संभाग के संयोजक

रायपुर(realtimes) शाहरुख अशरफी (Shahrukh Ashrafi)को छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस (Chhattisgarh Pradesh Youth Congress)सोशल मीडिया (social media)का रायपुर संभाग(Raipur Division) का संयोजक(Convener) नियुक्त किया गया है।
शाहरुख अशरफी (Shahrukh Ashrafi) पूर्व में भी जिला सोशल मीडिया के समन्वयक रह चुके हैं। उनकी निरंतर सक्रियता को देखते हुए सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी वैभव वालिया द्वारा प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंड एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी की अनुसंशा पर यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
रायपुर संभाग का सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किये जाने के बाद शाहरुख अशरफी (Shahrukh Ashrafi) ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रायपुर संभाग के सभी पांचों जिलों में सोशल मीडिया के माध्यम से युवा कांग्रेस की गतिविधियों को यूवाओं तक पहुँचाया जाएगा।