IPL 2021, KKR vs RR : कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू, शुभमन-वेंकटेश क्रीज पर मौजूद

आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का ये मैच प्लेऑफ के लिए चौथी टीम की किस्मत तय कर सकता है. सिर्फ कोलकाता और राजस्थान ही नहीं बल्कि ये मैच मुंबई के लिए भी काफी अहम है, क्योंकि उनके प्लेऑफ में जाने का रास्ता ये मैच ही तय करेगा. कोलकाता अगर यह मैच जीतता है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं, टीम के हारने पर प्लेऑफ का खेल बिगड़ सकता है। इसके बाद कोलकाता को मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि मुंबई भी यह मैच हार जाए। राजस्थान ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग कर रही है।
Playing XI of both the teams:-
Rajasthan Royals :-
लियाम लिविंगस्टोन, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
Kolkata Knight Riders :-
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी , वरुण चक्रवर्ती