national
सावन-भादो के महीने में रहती है मंदी – मोदी

नई दिल्ली/पटना(realtimes) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने देश की आर्थिक स्थिति (Economic condition of the country)पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सावन-भादो के महीने में मंदी तो रहती ही है।
आपको बता दें कि जीडीपी के ताजा आंकड़े मंदी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास की दर करीब 6 साल में सबसे कम होकर 5 फीसदी पर पहुंच गई हैं।
एक साल में ही जीडीपी में 3 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद भी बिहार के उपमुख्यमंत्री मोदी मानते हैं कि मंदी का शोर मचाकर कुछ लोग चुनाव में हार की खीझ उतारने से पीछे नहीं हट रहे हैं।