national
Navjot Sidhu ने Panjab कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से नाखुश राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह पार्टी में बने रहेंगे। वहीं उनके इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने राणा गुरजीत सिंह और एपीएस देयोल की नियुक्ति को लेकर इस्तीफा दिया है।

बता दें कि, नवजोत सिद्धू को कुछ ही समय पहले पंजाब कांग्रेस की प्रधानगी सौंपी गई थी और इसके बाद पंजाब की सत्ता में मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्रियों और बड़े अधिकारियों में बदलाव देखे गए थे। अचानक सिद्धू के इस्तीफा देने से पार्टी के शीर्ष नेताओं एवं उनके करीबियों में असमंजस की स्थिति पाई जा रही है।