ओटीटी पर अक्टूबर में रिलीज होगी विकी कौशल की’सरदार उधम’

न्यूज़ डेस्क | बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल की फिल्म'सरदार उधमओटीटी प्लेटफार्म पर अक्टूबर में रिलीज होगी।
विकी कौशल की बहु्प्रतीक्षित फिल्म'सरदार उधमके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विकी कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। विकी कौशल ने इस पोस्ट में बताया है कि फिल्म'सरदार उधमका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्टूबर 2021 में प्रीमियर होगा।
विकी कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म'सरदार उधमएक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है,'मेरा दिल प्यार से भर गया है क्योंकि हम आपके लिए एक क्रांतिकारी की कहानी लेकर आए हैं।
गौरतलब है कि फिल्म'सरदार उधमक्रांतिकारी सरदार उधम सिह के जीवन पर आधारित है और इसमें विकी कौशल मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। सरदार उधम सिह ने 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड में हुई मौतों का बदला लेने के लिए लंदन में जनरल डायर को गोली मार दी थी।'सरदार उधममें विकी कौशल के अलावा बनिता संधू और अमोल पाराशर भी हैं।