17 आबकारी उप निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना

रायपुर(realtimes) आबकारी आयुक्त (Excise Commissioner)छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2017 के चयनित कुल 17 उम्मदीवारों को आबकारी उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector)(कार्यपालिक) के पद पर पदस्थापना आदेश जारी (Posting order issued)किया गया है। इन उप निरीक्षकों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त किया गया है।
आबकारी आयुक्त से मिली जानकारी के अनुसार महेश राठौर को जांजगीर-चांपा, नागेश राज श्रीवास्तव कबीरधाम, कैशल किशोर सोनी महासमुंद, विजयन्त तिवारी धमतरी, अरविन्द कुमार नारायणपुर, दीपमाला नागदेव मुंगेली, प्रकाश कुमार देशमुख बेमेतरा, शिखा आहूजा एवं मनराखन नेताम दुर्ग, उम्मी रूमा कोरबा, नीलम स्वर्णकार बालोद, लक्ष्मीन कहार सरगुजा, उमेश कुुमार लहरी बलौदाबाजार, शशांक शांडिल्य कांकेर, शिवेन्द्र सिंह जगदलपुर, शिव शंकर बीजापुर, विजीता रानू भगत कोरिया जिले में पदस्थ किए गए हैं।