business
शेयर बाजार सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर

न्यूज़ डेस्क | चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार 6० हजार अंक की ओर बढèते हुये अब तक के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। लिवाली के बल पर सेंसेक्स 59737.32 अंक के उच्चतम स्तर और निफ्टी 17792.995 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का 3० शेयरों वाला संवदे सूचकांक सेसेंक्स 268 अंकों की बढèत के साथ 594०9.98 अंक पर खुला। इसके बाद लिवाली का रूख बना रहा जिससे यह दोपहर से पहले ही 6० हजार अंक की ओर लपकते हुये 59737.32 अंक पर पहुंच गया। हालांकि अभी यह 134.94 अंकों की बढèत के साथ 59276.10 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी 20 अंकों की गिरावट के साथ 17709.65 अंक पर खुला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर 17792.95 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अभी यह 11.65 अंकों की बढèत के साथ 17641.15 अंक पर कारोबार कर रहा है।